Wednesday, January 8, 2025

ग्रेटर नोएडा के चढ्ढ़ा कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित मांस रखने का आरोप, मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना कासना में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कासना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चढ्ढ़ा कोल्ड स्टोर में अवैध रूप से प्रतिबंधित पशुओं के मांस का भंडारण किया जा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पशु चिकित्सकों को सूचना देकर सैंपलिंग कराते हुए मामले की जांच कर रही है।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

 

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सुमित शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीवों की सेवा, रक्षा, संरक्षण का कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि कासना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चढ्ढ़ा कोल्ड स्टोर में एक ट्रक में भरकर भारी मात्रा में मांस लाया गया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ट्रक में जो मांस भरा गया था वह प्रतिबंधित है।

 

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

 

आरोप है कि उक्त कोल्ड स्टोर में मुर्गा और मछली के मांस का भंडारण के लिए लाइसेंस लिया गया था, लेकिन प्रतिबंधित पशुओं के मांस यहां पर रखा जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि यह मांस मृत पशुओं का है जो खाने योग्य नहीं है। पीड़ित के अनुसार इस मांस को एक्सपोर्ट किया जाना था।

 

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

 

इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोल्ड स्टोरेज के संचालक वसीम, कोल्ड स्टोरेज के मालिक सरदार, ठेकेदार सुल्तान मोहम्मद, सावन, छोटे खान, इमरान, मुकेश, निसार कुरेशी, अब्दुल हुसैन, अजहर, मोहम्मद आलम तथा अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!