नोएडा। दीपावली के त्योहार पर गौतमबुद्ध नगर के निवासियों ने 25 करोड़ रुपए की शराब गटक ली। यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 25 प्रतिशत ज्यादा है। अक्टूबर माह में गौतमबुद्ध नगर में लोगों ने 250 करोड़ रुपए की मदिरा पी, जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 204 करोड़ की मदिरा बिकी थी।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली के पर्व पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड रुपए की अंग्रेजी, देसी मदिरा तथा बियर की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर करीब 18 करोड़ की मदिरा बिकी थी। उनके अनुसार यह बिक्री करीब 25 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में शराब की बिक्री करीब 23 प्रतिशत ज्यादा हुई है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 204 करोड़ की मदिरा बिकी थी, जबकि इस वर्ष 250 करोड़ की मदिरा बिकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 564 शराब की दुकानें हैं, जिनमें विदेशी व देशी शराब की, मॉडल शॉप और बीयर की दुकानें शामिल हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आबकारी विभाग लगातार कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।