Monday, December 23, 2024

आरएसएस के बारे में झूठी खबर चलाने का आरोप, 3 बड़े मीडिया संस्थानों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में झूठी, मनगढ़ंत और तथ्यों से परे एक खबर प्रचारित करने के खिलाफ राजधानी लखनऊ में देश के तीन बड़े व प्रमुख मीडिया संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रा. स्व. संघ, अवध प्रांत के प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक कुमार दुबे की शिकायत पर दैनिक भास्कर, हरिभूमि और न्यूज 24 के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 153 ए, 505 और आईटी एक्ट की धारा 66 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इन तीनों संस्थानों पर आरोप है कि इन्होंने अयोध्या में 100 एकड़ में संघ मुख्यालय बनाने का समाचार छापकर उसकी छवि को खराब करने का काम किया, जबकि इस सूचना का कोई आधार ही नहीं है।

हजरतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को रा.स्व.संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डा. दुबे ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि दिनांक 14 फरवरी को दैनिक भास्कर समूह ने एक खबर प्रकाशित की थी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के सौंवे वर्ष के उपलक्ष्य में सन् 2025 तक अयोध्या में अपना दूसरा बड़ा मुख्यालय बनाने की तैयारी कर रहा है।

यह मुख्यालय 100 एकड़ में बनाया जाने वाला है । इसके लिए संघ की ओर से बाकायदा हाउसिंग डेवलेवमेंट बोर्ड से जमीन देने का प्रस्ताव किया गया है। जबकि संघ की ओर से बहुत स्पष्ट तौर पर कहा गया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है और न ही कोई प्रस्ताव है। संघ की ओर से इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया गया। इसके बावजूद मीडिया संस्थानों न तो माफी ही मांगी और न ही खंडन चलाया।

दैनिक भास्कर समूह ने यह खबर वेबसाइट पर भी जारी की, न्यूज 24 चैनल पर भी इस खबर को प्रचारित किया गया। इसके अगले दिन अर्थात 15 फरवरी को भी यह खबर सुबह के समय न्यूज 24 चैनल पर चलाई गई और यह दैनिक हरिभूमि ने भी जारी की।

इसी के चलते संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख ने इन्हीं तीन मीडिया समूहों के प्रबंध निदेशक व संपादक के साथ स्थानीय संवाददाता रमेश मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। अन्य मीडिया संस्थानों ने इसी समूह से लेकर खबर चलाई, इसलिए उन्हें भी आरोपित किया गया है।

हजरतगंज थाना प्रभारी ने कहा है कि यह मामला गंभीर है। इसलिए इस मामले की जांच इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पाण्डेय को तत्काल सौंप दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय