Friday, November 22, 2024

सरकारी नौकरी की परीक्षा दिलाकर एक ही परिवार से ठगे 14 लाख, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के तीन लोगों से एक ठग ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपए ठग लिए। परिवार के दो भतीजे को सेना और पुलिस में नौकरी दिलवाने का वादा किया गया था और साथ ही साथ चाचा को लेखपाल की नौकरी का लालच देकर ठग ने ठगी की है।

ठग ने सभी से ऑनलाइन परीक्षा के फॉर्म भी भरवाए और जब परीक्षा हुई तो उसमें परीक्षा देने को भी कहा था। ठग ने यह दावा किया था कि परीक्षा देने के बाद उन सभी की नौकरियां लग जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और जब वह पैसे मांगने लगे तो ठग आनाकानी करने लगा और फरार हो गया। पीड़ितों ने बिसरख पुलिस से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी। लेकिन, पुलिस ने आनाकानी की, जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा के ग्राम चिपियाना बुजुर्ग निवासी बृजेश कुमार गिरि ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे सुनील गिरी के साथ ग्राम कुंवरपुर थाना पहासू जनपद बुलंदशहर निवासी अंकुर राघव पढ़ता था। दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान थी। कुछ समय पूर्व अंकुर राघव उनके घर आया और बताया कि उसकी सेना में नौकरी लग गई है और उसकी ड्यूटी कर्नल साहब के साथ चल रही है। इसके अलावा वह अपनी मुंहबोली बहन को उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत बताता था।

बृजेश कुमार गिरि के मुताबिक अंकुर राघव ने उनके भतीजे सुनील गिरि व अन्य जानकारों की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। सुनील गिरि की भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर उसने उनसे 4.30 लाख रुपए लेकर भर्ती का फॉर्म भरवा दिया। इसके बाद अंकुर राघव ने उनके दूसरे भतीजे राजेश गिरि की यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 6,00,000 रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

बृजेश कुमार के मुताबिक आरोपी ने उनकी लेखपाल के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 5 लाख रूपये ले लिए। आरोपी ने सभी लोगों का ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर परीक्षा भी दिलाई। लेकिन, किसी का भी नंबर नहीं आया। नौकरी न लगने पर उन्होंने जब अपने पैसे वापस मांगे तो अंकुर राघव ने तरह-तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने जब जानकारी की तो पता चला कि अंकुर राघव लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करता है।

बृजेश कुमार गिरि के मुताबिक फेसबुक के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि अंकुर राघव ने खुद को सेना में कर्नल बताकर अनूप नाम के व्यक्ति से अग्निवीर की परीक्षा पास कराने के नाम पर 3 लाख रुपए ठग लिए हैं। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अंकुर राघव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय