Sunday, February 23, 2025

मतदान में रुकावट डालने पर मंत्री के बेटे ग्राम प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में कामा विधानसभा क्षेत्र के सांवलेर में शनिवार को मतदान में रुकावट डालने के मामले को लेकर राज्यमंत्री जाहिदा खान के प्रधान पुत्र साजिद सहित 30 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सांवलेर में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान
दौरान बूथ संख्या 98 पर पथराव एवं वोटिंग में हुए बबाल के बाद करीब 20 मिनट तक वोटिंग को रोकना पड़ा था। इस बबाल के बाद हेड कॉन्स्टेबल लेखराज की तरफ से दर्ज कराये गए मामले में बताया गया है कि शांतिपूर्ण मतदान के दौरान अपराह्न साजिद खान ने अपने समर्थकों के साथ बूथ संख्या 98, 99, 100 में बार-बार घुसकर मतदान में व्यवधान पैदा किया और टोकने पर पुलिसकर्मियों से उलझते हुए हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी।


मोबाइल पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच साजिद खान और उसके समर्थकों को बूथ से बाहर निकाला। इसके बाद साजिद खान ने बूथ के बाहर खड़े लोगों को उकसा कर बूथ के अंदर पथराव कराया और कार में बैठकर भाग गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय