नोएडा। थाना सूरजपुर में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी जो की प्रसिद्ध शायरा है। उसके खिलाफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानित करने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक अधिवक्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली हाई कोर्ट और गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी डिजिटल मार्केटिंग का व्यवसाय करती है, तथा साथ में शायर भी हैं। वह देश-विदेश में आमंत्रण मिलने पर कार्यक्रम में मुशायरा पढ़ने जाती हैं।
पीड़ित के अनुसार प्रार्थी की पत्नी ने अपने मुशायरा के अनुभव को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया जिसे उन्हें काफी लाइक किया गया। उनके अनुसार उनकी पत्नी के एक दोस्त ने उन्हें बताया कि उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई है। इसमें लोगों द्वारा गलत व अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें भेजा।
पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी के प्रति अश्लील वीडियो अपलोड करने में नदीम फारूक निखत, बेकल शेर हुसैनाबादी, अबूजर नावेद, सुहेल उस्मानी, देवी जौनपुरी, तस्मार नकवी, जावेद खान, बकुला खान, कमर मोहम्मदाबाद, अरशद नूरी, माहिर फारुकी, साजिद अली, सतरंगी, तनवीर नूरी, जरवाली फैयाज, जीशान, चमन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।