नोएडा। कूट रचित दस्तावेज व फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन महादेव बुक ऐप पर गेम खिलाकर लोगों से अरबों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित 18 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने 7 फरवरी वर्ष 2023 को इस गैंग के 16 लोगों को सेक्टर-100 में स्थित एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, बुकी ब्रीफकेस, सूटकेस, राउटर, पासपोर्ट, दो कार सहित अन्य सामान बरामद किया था।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि ऑनलाइन महादेव बुक एप पर गेम खिलाने वाले गैंग के सरगना तरुण लाखेड़ा पुत्र संजय लाखेड़ा, नीरज गुप्ता पुत्र मुन्ना, हिमांशु पुत्र राजकुमार, असफ खान पुत्र अब्बास खान, दिव्या प्रकाश पुत्र बालकृष्ण, राहुल पुत्र रामकुमार, आकाश जोगी पुत्र राजेंद्र, दीपक कुमार पुत्र रमेश, अनुराग वर्मा पुत्र अशोक कुमार, हर्षित चैरसिया पुत्र राजू, अभिषेक प्रजापति पुत्र हरीश, दीपक पुत्र चिंतामणि, विशाल शर्मा पुत्र बलराम, विवेक साहू पुत्र सुरेश साहू, अक्षय तिवारी पुत्र संतोष तिवारी, आकाश साहू पुत्र राजू साहू, सचिन सोनी पुत्र मुरारी लाल, अभि रावत पुत्र अरविंद रावत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना तरुण लाखेड़ा है। महादेव एप के संचालक तरुण लाखेड़ा की सगाई में शामिल होने पर कई फिल्मी हस्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस दिया गया है। तरुण लखेड़ा सऊदी अरब में रहता है, तथा वहीं से उक्त एप को संचालित करता है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत कुर्क किया जाएगा ।