Saturday, April 26, 2025

हरदोई में मवेशियों का आतंक, एक आवारा सांड़ ने किसान को उतारा मौत के घाट

हरदोई। जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर के मजरा दानपुर गांव में गुरुवार को एक आवारा सांड़ ने किसान को अपने सींगों में फंसाकर पटक-पटक कर मार डाला।

गुरुवार सुबह को किसान चंद्रिका प्रसाद(65) दानपुर व लोहार खेड़ा के बीच में 4 बीघे का आम व अमरूद के बाग की रखवाली करने जा रहा था। रोज की तरह वह आज सुबह उठकर बाग जा रहे थे। रास्ते में सांड़ मिल गया और उसने चंद्रिका प्रसाद को सींगों में फंसा लिया और पटक-पटक कर मार डाला।

ग्रामीणों के मुताबिक चंद्रिका प्रसाद बाग के निकट ही शौच व नित्य क्रिया करता था। मृतक चंद्रिका प्रसाद के चार बेटे हैं। जिनमें से दो वर्ष पूर्व बेटे मींदा की मौत हो चुकी है। तेमन,ओम प्रकाश व शर्मा तीन बेटे गांव में खेती किसानी करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बहादुर नगर, बरखेरिया, सहादत नगर, रसूलपुर अंदा इब्राहिमपुर समेत दर्जनों गांव में अन्ना मवेशियों का आतंक मचा हुआ है।

[irp cats=”24”]

उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही दानपुर और आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। किसानों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से किसान की जान गई है। बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद पशुओं को नहीं पकड़वाया गया।

कोतवाली में सूचना मिलने के बाद हल्का इंचार्ज मनोज कुमार मौके के लिए रवाना हुए। दूसरी तरफ रसूलपुर प्रधान रामशरण सिंह का कहना है कि रसूलपुर की गौशाला में 160 गोवंश है। गौशाला पूरी भरी होने के कारण आवारा सांड़ गांव में घूम रहे हैं। विकासखंड व अन्य अधिकारियों से इस संबंध में अवगत भी करा चुके हैं, परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय