मेरठ। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत सीडीओ ने सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज श्रीमती नूपुर गोयल मुख्य विकास अधिकारी महोदया मेरठ के द्वारा सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर डा० राजेन्द्र कुमार शर्मा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी मेरठ ने बताया कि जनपद मेरठ हेतु 684300 वैक्सीन प्राप्त हुई है। जनपद के 12 विकास खण्डों में प्रत्येक गौवंश/महिषवंश पशुओं को (छः माह से ऊपर गर्भित एवं 4 माह से कम आयु के बच्चे को छोडकर) टीका लगाया जायेगा।
टटीम द्वारा टीकाकरण पशुपालक के द्वार पर निःशुल्क किया जायेगा एवं पशुओं को चिन्हित करने के लिए उन्हे टैगिग किया जायेगा।