नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वाराणसी से लेकर मुंबई तक, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक हर शहर में जश्न की धूम मची हुई है। जैसे ही भारत की जीत की घोषणा हुई, वैसे ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, पटाखों की रोशनी और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
वाराणसी में गंगा घाटों पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर और फूल चढ़ाकर टीम इंडिया की इस जीत के लिए आभार व्यक्त किया। क्रिकेट प्रेमियों ने अस्सी घाट पर जमकर जश्न मनाया और गंगा आरती के दौरान भारत की जीत का जयघोष किया।
मुंबई में क्रिकेट प्रशंसकों ने मरीन ड्राइव, बांद्रा और शिवाजी पार्क जैसी जगहों पर जोरदार जश्न मनाया। लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर नाचते-गाते नजर आए। बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी। कई जगहों पर बड़े स्क्रीन पर लाइव मैच देखने के बाद लोग खुशी से झूम उठे।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट और कनॉट प्लेस पर हजारों लोग भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर निकल आए। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। ढोल-नगाड़ों के साथ युवाओं ने डांस कर जीत का जश्न मनाया।
कोलकाता में ईडन गार्डन्स के पास और पार्क स्ट्रीट पर क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया। वहीं, चेन्नई में मरीना बीच पर भी लोगों ने खुशी जताई और टीम इंडिया को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं और क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दी। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।
भारत की जीत के जश्न में कई जगहों पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी। जगह-जगह रैली निकाली गई और लोग तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को खुशी से सराबोर कर दिया है, और हर ओर सिर्फ एक ही नारा सुनाई दे रहा है— “जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा!”