Friday, April 18, 2025

मेरठ में अवैध गैस रिफलिंग के दौरान बीड़ी से लगी आग,मची अफरा-तफरी

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के मुख्य बाजार स्थित गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में अवैध रिफिलिंग के दौरान बीड़ी के पतंगे सिलिंडर में आग लग गई। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

 

ग्रामीणों के अनुसार गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाला दुकानदान अवैध रूप से बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस रिफिल कर रहा था। उसी समय दुकान के पास एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था। लीक हुई गैस ने बीड़ी के पतंगे से आग पकड़ ली। आग की तेज लपटें सिलिंडर से निकलने लगी। आसपास के लोग मौके से भाग गउ। कुछ लोगों ने मिट्टी व गीला कपड़ा डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

 

 

सिलिंडर में बची गैस खत्म होने पर आग बुझ पाई। ग्रामीणों के अनुसार दुकान के आसपास घर बने हैं। अगर सिलिंडर भरा होता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों की माने तो दुकानदार टैक्सी चलाता है और कई सालों से गैस चूल्हा रिपेयरिंग की आड़ में अवैध रूप से रिफिलिंग है। सीओ सदर देहात का कहना है कि थाना पुलिस से बात कर घटना की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट ने देश में सड़क सुरक्षा बोर्ड के कार्यों पर जताई नाराजगी, कहा- केवल कागजों तक सीमित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय