Tuesday, April 8, 2025

मुज़फ्फरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 10 राजकीय चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर। जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कावडिय़ों के लिए लगाए गए 10  राजकीय चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा निरीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा व शाहपुर का औचक निरीक्षण किया  तथा वहां पर चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया उसके पश्चात उन्होंने वहां पर लगाए गए कावड़ यात्रा चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। उसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर तितावी व लालूखेड़ी मे तथा शाहपुर ब्लॉक में नई मंडी स्थल, जनता टेंट हाउस, पर चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया गया उसके पश्चात बुढाना ब्लॉक के गांव भैसाना, नगर पंचायत बुढ़ाना, बायवाला मे चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया तथा खतौली ब्लॉक में गंग नहर पटरी मार्ग पर सठेडी पुल के पास तथा खतौली में कांवड़ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग कावडिय़ों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं  स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी सजगता, निष्ठा  और सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय