Friday, September 29, 2023

मुख्यमंत्री योगी ने अधिवक्ताओं को दी सौगात, अधिवक्ता चैम्बर्स का किया लोकार्पण

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट और सदर तहसील में आठ करोड़ की लागत से नव निर्मित अधिवक्ता चैम्बर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में 01.25 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की अपराह्न लगभग चार बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में 03 करोड़ 46 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बने मल्टीस्टोरी अधिवक्ता चैंबर्स तथा सदर तहसील में 04 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये की लागत से निर्मित अधिवक्ता चैंबर्स का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 01 करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट मुख्यालय के अधिवक्ता चैंबर्स में 24 अधिवक्ता कक्ष, एक मीटिंग सह कांफ्रेंस हाल, एक कामन हाल व स्टिल्ट पार्किंग का निर्माण हुआ है, जबकि सदर तहसील के अधिवक्ता चैंबर्स में 48 अधिवक्ता कक्ष बनाए गए हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय