Tuesday, November 5, 2024

मुज़फ्फरनगर में सिप यूपी और उत्तराखंड अबेकस प्रतियोगिता आयोजित, सिप अबेकस नई मंडी ने जीती चैम्पियनशिप

मुजफ्फरनगर। कोविड के पश्चात एक बार फिर यूपी उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के 800 बच्चों ने प्रतिभा किया। 3 वर्ष के बाद आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए अभिभावक और बच्चे दोनों ही उत्साहित थे। सिप अबेकस नई मंडी ने एक बार फिर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। सिप अबेकस सर्कुलर रोड को द्वितीय स्थान और सिप अबेकस प्रेम पुरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुजफ्फरनगर के बच्चों ने सभी विभिन्न शहरों के सेंटर से आए हुए बच्चों में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतकर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया।

सर्कुलर रोड केंद्र के पांच बच्चों ने चैंपियन, नई मंडी सेंटर से चार बच्चे चैंपियन, प्रेमपुरी सेंटर से चार बच्चे चैंपियन, रुड़की सेंटर से एक चैंपियन और एक चैंपियन देहरादून सेंटर से घोषित किया गया। बच्चों को 11 मिनट में 280 सवाल करने का टारगेट दिया गया था। 1500 से ज्यादा अभिभावक बच्चों को तेज गति एवं एकाग्रता के साथ इतने सवालों को हल करते हुए देखते हुए अचंभित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के बच्चे हमारे समाज के लिए वरदान है और यही हमारे देश का भविष्य होंगे।

श्रीमती रीना अग्रवाल ने बताया कि अबेकस पिछले 17 वर्षों से मुजफ्फरनगर में बच्चों के अंदर एकाग्रता स्पीड मेमोरी गणित को तेज करने के हुनर को बच्चों में विकसित कर रहा है जिससे बच्चों के अंदर बहुत ही कॉन्फिडेंस डेवलप होता है और वह पढ़ाई में बच्चों को काम आता है। दून वैली की  प्रिंसिपल श्रीमती सीमा शर्मा ने पहली बार बच्चों को इस तरह से प्रतियोगिता में प्रतिभा करते देखा और वह अत्यंत अचंभित दिखाई दें रही थी। उन्होंने सिप द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

दैनिक रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल ने अपना काफी समय उन बच्चों के बीच में गुजारा और उनको उत्साहित किया। इसके अतिरिक्त एमजी ग्रुप के चेयरमैन  सतीश गोयल,सीताराम शर्मा (जेल सुपरिंटेंडेंट),पिजेंट वेलफेयर सोसाइटी

 

केअध्यक्ष अशोक बालियान भी विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर बच्चों को प्रत्येक वर्ग में चैंपियन सुपरस्टार स्टारऔर परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर के तीनों सेंटर के चार-चार बच्चों ने चैंपियन ट्रॉफी,रुड़की देहरादून से एक-एक बच्चे ने चैंपियन ट्रॉफी जीत कर अपने केंद्र और शहर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में प्रारंभिक लेवल से लेकर जो बच्चे इस कार्यक्रम को पूरा कर चुके हैं अल्युमनी लेवल तक प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस इवेंट को सफल बनाने के लिए सिप अकेडमी चेन्नई से शहजाद, श्रीमती उमा स्वामीनाथन ,राजेश चड्ढा (रीजनल मैनेजर) रीजाइस चेरियन (एसोसिएट एरिया हेड) उपस्थित थे इसके अतिरिक्त CA अजय अग्रवाल,अविरल अग्रवाल, अपूर्वा अग्रवाल, पारुल एवं प्रिया के सपोर्ट से इस इवेंट को सक्सेसफुल बनाया जा सका। डा रिंकू एस गोयल,दीपिका सिंघल ,तृप्ति जैन, शिप्रा सेठ, तरंग कुमार,गुरप्रीतकौर, रितु तोमर, सरिता तायल, अनिल कंसल, मनीष बंसल, गुंजन भार्गव ,मोनिका अग्रवाल,रजनी पुंडीर ,साक्षी  नरेंद्र जसवीर आदि अनेक लोगों का संपूर्ण योगदान रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय