जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम 12 फरवरी को अब दौसा के मीणा हाईकोर्ट के बजाय बांदीकुई में होगा। कार्यक्रम में अचानक हुए बदलाव को भाजपा के दो सांसदों के बीच चल रही राजनीतिक अदावत से जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा के बीच लंबी राजनीतिक अदावत रही है, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण और जनसभा स्थल अचानक बदल दिए जाने को लेकर भाजपा के सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय तेज है।
बारह फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा के मीणा हाईकोर्ट में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे का लोकार्पण करने वाले थे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, आनन-फानन में जनसभा और लोकार्पण का वैन्यू बदल दिया गया।
इसके बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा के समर्थकों में भी जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी किरोड़ी समर्थक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा भी इस मामले को लेकर पार्टी में अंदरखाने नाराज हैं।
अब बांदीकुई में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे का लोकार्पण और जनसभा करने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बांदीकुई के धनावड़ के नजदीक है। चर्चा यह भी है कि लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने के बाद अवलोकन भी करेंगे और उसके बाद ही जनसभा होगी, वहीं मीणा हाईकोर्ट एक्सप्रेस वे हाईवे स्थल से काफी दूर है जिसमें काफी समय भी लगता। ऐसे में लोकार्पण व जनसभा का कार्यक्रम स्थल बदला गया है।
बांदीकुई गुर्जर और मीणा बहुल इलाका है। सूत्रों की माने तो बांदीकुई में लोकार्पण के बाद जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर और मीणा मतदाताओं को साधने का काम करेंगे तो वहीं दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा भी ज्यादा से ज्यादा तादाद में भीड़ इकट्ठी करके अपनी ताकत दिखाना चाहेंगी।
वहीं मीणा हाईकोर्ट में लोकार्पण कार्यक्रम पहले प्रस्तावित होने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे और आस-पास के इलाकों में पीले चावल बांटकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में जनसभा में शामिल होने के लिए कह रहे थे।
पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहे धरने के दौरान भी किरोड़ी मीणा कई बार धरना स्थल छोड़कर घूम-घूमकर लोगों को जनसभा में आने का न्यौता दे रहे थे लेकिन जैसे ही कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया, वैसे ही सांसद किरोड़ी और उनके समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इससे पहले प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी सोमवार को बांदीकुई के धनावड़ में प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण स्थल अवलोकन किया था।