शामली। नगर पालिका के सभासदों ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर शहर में मुख्य मार्गों व मार्किट के पास बने सार्वजनिक शौचालयों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुये व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
मंगलवार को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि शहर शामली में सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय की बहुत ही दयनीय स्थिति है। शहर के मुख्य स्थानों जैसे हनुमान धाम के मैन गेट के पास, पालिका मार्किट के बाहर, कमला मार्किट के बाहर नाला पटरी व नगर पालिका के पिछले गेट के बाहर बने मूत्रालयों की बहुत ही दयनीय स्थिति है।
उक्त शौचालयों में नियमित साफ सफाई न होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यही नही आने जाने वाले भी भारी दुगंध से परेशान है। मुंह पर कपडा रखकर जाते है। उन्होंने शौचालय व मूत्रालय का निरीक्षण कर साफ सफाई कराये जाने की मांग की है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र निर्वाल, सभासद निशीकात संगल, अनिल उपाध्याय, सलमान अहमद मौजूद रहे।