Saturday, March 29, 2025

मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशी के घर संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग

मेरठ। मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अयाज खान के घर में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों की कीमत का सामान भी जलकर खाक हो गया। जब तक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचती पूरा घर आग ने अपने आगोश में ले लिया था।

आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग विकराल होती चली गईं कस्बा शाहजहांपुर में कांग्रेस पार्टी से अयाज खान चुनाव लड़ रहे हैं। बताया गया कि रात करीब दो बजे उनके आवास के बाहरी हिस्से में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख कस्बे में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग काबू में आती। उस समय तक दो वाहन, एसी, फ्रिज, सैकड़ों कुर्सियां व कई कुंतल अनाज समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद ग्रामीण प्रत्याशी के आवास पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। बता दें कि अयाज खान शाहजहांपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय