Thursday, January 23, 2025

इजरायल में कार्य करने हेतु इच्छुक निर्माण श्रमिक सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल पर करें ऑनलाइन पंजीकरण

मेरठ। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि इजरायल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार और इजरायल सरकार के बीच अनुबन्ध के तहत एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान) को क्रियान्वयन संस्था नामित किया गया है। एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए (जनसंख्या आब्रजन एवं सीमा प्राधिकरण) के साथ समन्यय स्थापित करते हुए फ्रेमवर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल्स, प्लास्टरिंग श्रेणियों के निर्माण श्रमिकों को इजरायल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।

निर्माण श्रमिकों की अन्य योग्यतायें निम्नानुसार होंगीः-
उम्र सीमा 25-45 वर्ष, पासपोर्ट-वैधता 3 वर्ष न्यूनतम,  अनुभव-संबंधित ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष कार्य करने का अनुभव। अपात्र-इजरायल ड्राइव की चयन/टेस्ट प्रक्रिया में प्रतिभाग किया हो, इजरायल में आवेदक का रक्त संबंधी न हो और आवेदक इसके पहले कभी इजरायल न गया हो। विस्तृत शर्तें एवं अर्हतायें, सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक निर्माण श्रमिक को वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराना होगा। पीआईबीए द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन के सम्बन्ध में प्रीस्क्रीनिंग की कार्यवाही जिला रोजगार सहायता अधिकारी, मेरठ एवं जनपद के नोडल आई०टी०आई०, साकेत, मेरठ के प्रधानाचार्य द्वारा की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!