नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे।
‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर थाना पुलिस ने पम्मी पुत्र सोहनलाल निवासी कस्बा दादरी को गिरफ्तार किया है इसकी उम्र 43 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा चल रहा था। उन्होंने बताया कि कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आधार पर थाना पुलिस ने मनीष पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया है।
आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान, संगम की तरफ न जाए, योगी ने की अपील
इसके खिलाफ भी अमानत में खयानत का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी यह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने सूफी अब्दुल्ला पुत्र मौहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ एनआई एक्ट के तहत न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। यह न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था।