सहारनपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अदालत ने कैराना के भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी को 14 अप्रैल को तलब किया है। उन पर आरोप तय किए जांएगे।
विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के खिलाफ वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नकुड़ थाने पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के चार मामले दर्ज हुए थे।
ये मुकदमे अब यहां एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहे है। इन मामलों में एक मामले में गत एक मार्च को आरोप तय हुए थे। बाकी मामलो में बुधवार को तारीख थी, मगर न्यायाधीश के अवकाश के कारण कोई सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने इसमें अब 14 अप्रैल की तारीख लगाते हुए सांसद को तलब किया है।
उसी दिन उन पर आरोप तय किए जांएगे। उधर पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा के खिलाफ भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला चल रहा है। इसमें भी अदालत ने 14 अप्रैल की तारीख लगाई है। इस तारीख पर उन पर आरोप तय होंगे। इसके बाद मुकदमा ट्रायल होगा।