Saturday, April 26, 2025

गाजीपुर में भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम की मूर्तियों पर फेंका गया गोबर,ग्रामीणों में आक्रोश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर इलाके के गांव गोसलपुर में अराजकता की घटना सामने आयी है। शुक्रवार की सुबह गांव गोसलपुर में डा. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की मूर्तियों पर गोबर फेंका गया।

इस घटना के बाद मौके पर सामाजिक संगठ के लोग और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचें। उन्होंने मौके पर अराजकता का विरोध किया और स्थानीय थाना करीमुद्दीनपुर को सूचना दी। कैलाश, गुड्डू अम्बेडकर, सोनू सिद्धार्थ ने बताया कि सुबह के वक्त हुई घटना से दलित समाज विशेष रुप से आहत है। ग्रामीणों की मांग है कि इस घटना में लिप्त अराजकतत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

[irp cats=”24”]

थाना के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने कहा कि गांव गोसलपुर में डा.भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की दो मूर्तियां एक ही स्थान पर लगी है। वहां सुबह के वक्त ग्रामीणों ने मूर्ति पर गोबर लगा हुआ देखा। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोबर को हटवाया है। पुलिस ने लिखित शिकायत मांगी है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय