नोएडा। पाकिस्तान की फौज के खिलाफ सियाचिन बोर्डर पर देश की खातिर 23 वर्ष की उम्र में 5 अक्तूबर 1998 के दिन अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में 5 अक्तूबर को नोएडा स्टेडियम में 23वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ओपन) का आयोजन मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष यूके भारद्वाज ने बताया कि पाकिस्तान की फौज के खिलाफ सियाचिन बाॅर्डर पर देश की खातिर 23 वर्ष की उम्र में 5 अक्तूबर 1998 के दिन अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में बीते 22 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट में एनसीआर की कुल आठ क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी।
20-20 ओवर के इस टूर्नामेंट को लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा जिसमें भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को कम से कम तीन लीग मैच खेलने के लिए मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा करेंगे। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह एवं समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो. के संरक्षक एवं पूर्व डीएम एनपी सिंह करेंगे।