मुरादाबाद। थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सीआरपीएफ के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। पीड़िता का यह भी आरोप था कि अब आरोपित सिपाही वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गढ़ी निवासी विशाल यादव से उनके पारिवारिक संबंध हैं। विशाल यादव सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में उसकी तैनाती छत्तीसगढ़ के सुकमा में है। युवती ने बताया कि विशाल का उसके घर पर आना-जाना था। दो साल पहले विशाल युवती के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।
आरोप है कि इसके बाद आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। फिर उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपित विशाल यादव के खिलाफ आज रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि आरोपित के खिलाफ मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।