नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सगाई के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों नेता फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी
वीडियो में केजरीवाल और भगवंत मान मंच पर हाथों में हाथ डाले मस्ती के मूड में नजर आते हैं। दोनों नेताओं के इस अनौपचारिक अंदाज को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। आमतौर पर गंभीर माने जाने वाले केजरीवाल को इस रूप में देखना उनके समर्थकों के लिए नया अनुभव रहा।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
बताया जा रहा है कि हर्षिता की सगाई की यह रस्म एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में आयोजित की गई थी, जिसमें बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। भगवंत मान की मौजूदगी ने इस पारिवारिक समारोह को और खास बना दिया।
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कमेंट्स में कहा—”राजनीति से हटकर ऐसा हल्का-फुल्का और खुशी भरा पल देखना अच्छा लगता है।”