गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित कामना अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में 65 साल के बुजुर्ग का कुर्सी पर शव मिला। बेटे की सूचना पर कौशांबी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खिड़की की जाली काटकर दरवाजा खोला और बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने मृत बुजुर्ग की पहचान दिव्य ज्योति बनर्जी के रूप में की है। वह पिछले डेढ़ से दो साल से फ्लैट में अकेले रहते थे। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग एक कॉल सेंटर में काम करते थे। इनका इकलौता बेटा मुंबई में पढ़ाई करता है। पिता की मौत की सूचना पर बेटा देर रात वैशाली पहुंचा। उसके सामने पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।