देवरिया। लार थाना क्षेत्र में लापता एक युवक का शव शनिवार को मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
लार थाना क्षेत्र में भुडसुरी निवासी राहुल बीते शुक्रवार से गायब चल रहा था। शनिवार को उसका शव बलडहा दलपत पिपराडीह के टोला भैसही के पास मिला। सूचना पर पहुंची मृतक की पहचान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग भी पहुंच गये। शव की दशा को देखकर घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।