मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल पर 15 साल से उत्पीड़न का आरोप लगाकर दिनभर चर्चाओं में रहे मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्यमी व रेशु एडवरटाइजिंग के मालिक सत्य प्रकाश रेशू देर शाम अपने स्वर बदलते नजर आए और अब वह कपिल देव अग्रवाल के साथ मिलकर मुज़फ्फरनगर का सर्वांगीण विकास करने का दावा कर रहे हैं।
बीती रात सत्य प्रकाश रेशू ने मीडिया से संपर्क कर शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करने की घोषणा की थी, सत्य प्रकाश रेशू ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पिछले 15 साल से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और अब उत्पीड़न इतना बढ़ गया है कि वह जिले से पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं और वे शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ज़िले से सपरिवार पलायन कर लेंगे, जिसके लिए उन्होंने बकायदा पोस्टर भी जारी किया था, पोस्टर देखें –
यह खबर रॉयल बुलेटिन ने आज सुबह अपनी वेबसाइट www.royalbulletin.in पर प्रकाशित की तो मुजफ्फरनगर से लेकर लखनऊ तक हंगामा मच गया, इसके बाद दोपहर में सत्य प्रकाश रेशू ने दो प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्य प्रकाश ने बड़ी मजबूती से कहा कि पिछले 15 साल से कपिल देव अग्रवाल उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। देखें सत्य प्रकाश रेशू की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस-
कुछ देर बाद सत्य प्रकाश ने पत्रकारों से दूसरी वार्ता की तो उनके स्वर बदले हुए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि शहर के कुछ प्रमुख उद्यमी एकत्र होकर उनके पास आए थे और आज शाम को ही उन्होंने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उनका बैठकर समझौता कराने की बात कही है, जिसके बाद सत्य प्रकाश ने अपने स्वर बदल लिए थे। देखें सत्यप्रकाश के बदले हुए स्वर-
आज देर शाम रतनदीप ज्वैलर्स के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और सत्य प्रकाश रेशू समेत कुंज बिहारी अग्रवाल, प्रमोद मित्तल,अंकुर गर्ग, पवन गोयल, ललित अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग, शोभित गर्ग आदि उपस्थित थे, जिस बैठक में दोनों की बात कराई गई और इसके बाद सत्य प्रकाश रेशू ने नया बयान जारी कर दिया है कि कपिल देव अग्रवाल से उनके मतभेद समाप्त हो गए हैं और अब वे दोनों मिलकर इस शहर और जिले के विकास के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाएंगे और जिले को कई सौ 100 गुना तक आगे ले जाएंगे। देखें नया बयान –
बीते दिवस से चले इस प्रकरण का 24 घंटे बाद पटाक्षेप हो गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चटकारे लिए जा रहे हैं।