Monday, February 24, 2025

सहारनपुर में चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार 

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात के कुशल नेतृत्व में आज पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त सलमान उर्फ गेन्डा पुत्र अनीस निवासी मौ० रेती चोक शेखपुरा कदीम थाना को० देहात जनपद सहारनपुर को मिनी बाईपास ढमोला नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई है।
अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वही गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे का आदि है वह किसी भी स्थान पर जहाँ कोई नहीं होता है वहां से मोटर साइकिल चोरी कर कबाडी को बेच देता है। मोटर साइकिल बेचकर जो पैसे उसे मिलते है उससे वह अपने नशे की लत को पूरा कर लेता है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 गुलाब तिवारी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर,का0 अमित कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर, का0 रजत थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर, का0 नितिन कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर शामिल रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय