Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर के जंगल में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने पुलिस को सौंपने से किया इंकार, हत्या का आरोप लगा की जांच की मांग

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासौली निवासी 35 वर्षीय युवक की हत्या कर उसका शव गांव हरियाखेड़ी के जंगल में नहर के पास फेंक दिया। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो परिजनों ने विरोध करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा किया। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और गिरफ्तारी नहीं होने तक शव पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया।

बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ी गांव में नहर की पटरी पर एक दिन से लापता एक किसान का पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामा बढ़ने पर पुलिस के आला अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का घंटों तक प्रयास चला, इसके बाद अफसरों ने घटना की जांच पड़ताल करने और शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाकर मामला शांत किया।

पुलिस ने बाद में मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या की आशंका के बीच उलझन में फंसी रही।

बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस का सूचना मिली थी कि गांव परसौली निवासी खालिद-35 पुत्र इस्लाम किसी काम से बागपत के कस्बा टीकरी गया हुआ था। बुधवार देर रात वह अपने गांव के लिए लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजन काफी परेशानी में थी कि गुरुवार सवेरे ही उनको खालिद का शव खेत में नहर की पटरी के नीचे पड़ा मिलने की सूचना मिली। परिजन और सैंकड़ों ग्रामीण तत्काल ही मौके पर पहुंच गये। वहां पर खालिद का शव खेत से बरामद हो गया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने खालिद की हत्या होने का आरोप लगाते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों के साथ आये ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। हंगामा बढ़ने की सूचना पर सीओ विनय गौतम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में घंटों तक लगे रहे। बाद में निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया।

सीओ विनय गौतम ने बताया कि युवक जनपद बागपत के गांव टीकरी में वेल्डिंग का कार्य करता था। वह बुधवार को गांव लौट रहा था, पर पहुंचा नहीं, आज सवेरे उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस की जांच में आया है कि शव के पास ही एक सल्फास की खाली शीशी मौके पर पड़ी मिली है, जिससे युवक के आत्महत्या करने की आशंका है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

उधर, मृतक किसान के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि हत्यारोपियों को नहीं पकड़ा गया और सही खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय