देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में एक युवक का शव पेट से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार मायापुर गांव निवासी राजन वीरपुर गांव में स्थित कोल्हू में मजदूरी करता था। राजन का शव आज पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक युवक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।