Wednesday, May 8, 2024

फेल है दिल्ली का शिक्षा मॉडल, हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमसीडी स्कूलों की दयनीय हालत को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरी तरह से फेल है और हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सिरसा ने दावा किया कि हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लोभी हैं, अपने लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रहे हैं और वह देश के हित से ऊपर अपने निजी हित को मानते हैं।

 

उन्होंने हाई कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल इतना फेल है कि 2 लाख बच्चों के पास बेसिक सुविधाएं, यहां तक कि किताबें तक नहीं हैं, पीने का पानी नहीं है, स्कूलों की हालत जर्जर है और यहां तक कहा कि टिन के शेड में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।

 

केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए सिरसा ने कहा कि एक तरफ स्कूलों और शिक्षा मॉडल की यह हालत है कि हाई कोर्ट को इस तरह की टिप्पणी करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल जेल में रहकर भी मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं और सत्ता भोगना चाहते हैं। लेकिन अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय