Sunday, October 27, 2024

हरिद्वार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 74 के पार

हरिद्वार। दीपावली के सीजन में गुलाबी सर्दी के बावजूद नारसन ब्लॉक के ग्राम ठसका में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को ठसका में डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इससे ठसका में ही अकेले डेंगू के मरीजों की संख्या 55 पर पहुंच गई है। जबकि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 74 हो गई है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन के चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम ठसका में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शनिवार को 61 बुखार के रोगियों का उपचार किया गया। 50 बुखार के रोगियों के एलाइजा जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए, जिन्हें उप जिला चिकित्सालय रूड़की भेजा गया। बुखार के 10 रोगियों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय रूड़की में रेफर कर किया गया है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व डेंगू वालंटियर्स ने ग्राम ठसका में शनिवार काे 155 घरों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन व जनजागरण की कार्यवाही के साथ फॉगिंग के साथ कीटनाशक का छिड़काव किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय