Monday, April 21, 2025

सहारनपुर में घुड़चढ़ी विवाद में हुई आशीष की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार, तीन फरार

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव के गांव ऊमरी मजपता में अनुसूचित जाति के युवक मोहित के विवाह समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान गांव निवासी मोहकम के घर के बाहर डीजे बजाने से मना करने को लेकर हुए विवाद में मोहकम के परिवारजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर दूल्हे मोहित के दोस्त 25 वर्षीय आशीष पुत्र सेठपाल की जान ले ली थी। इस मामले में मृतक के पिता सेठपाल ने थाना बड़गांव में मोहकम, उसके भाई शीशपाल, बोबी एवं अंकुश पुत्र तीरथपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

 

सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने बताया कि बड़गांव पुलिस ने एक नामजद हत्यारोपी अंकुर पुत्र तीरथपाल को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। दोनों ही पक्ष अनुसूचित जाति के हैं और इस घटना को लेकर गांव में तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या 16 अप्रैल को करेंगी जनसुनवाई
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय