नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गार्डन गैलरिया सोसायटी में रहने वाली एक 43 वर्षीय शिक्षिका ने मानसिक तनाव के चलते अपने फ्लैट की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 46 स्थित गार्डन गैलरिया सोसाइटी में श्रीमती पारुल गुप्ता पुत्री एमसी गुप्ता रहती थी। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान की अध्यापिका थी।
उन्होंने बताया कि आज सुबह उन्होंने अपने फ्लैट के सातवीं मंजिल से छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।