Tuesday, May 20, 2025

प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ‘भाजपा उन लोगों से डरती है, जो उन्हें पसंद नहीं’

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार किए गए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी दिखाती है कि भाजपा किसी भी ऐसी राय से कितना डरती है, जो उन्हें पसंद नहीं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों, नौकरशाहों, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है।

 

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

 

मैं किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चरित्र हनन, बदनामी, ट्रोलिंग, उत्पीड़न, गैरकानूनी गिरफ्तारी और किसी भी व्यावसायिक संस्थान के खिलाफ तोड़फोड़ की निंदा करता हूं, चाहे यह कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हो या सरकारी मशीनरी के माध्यम से। अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी दिखाती है कि भाजपा किसी भी ऐसी राय से कितना डरती है, जो उन्हें पसंद नहीं।” उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो हमारे शहीद नौसैनिक अधिकारी की पत्नी, हमारे विदेश सचिव और उनकी बेटी को निशाना बनाने से शुरू हुई और एक भाजपा मंत्री द्वारा भारतीय सेना की एक सेवारत कर्नल के खिलाफ की गई शर्मनाक टिप्पणियों तक पहुंची।

 

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

हमारे बहादुर सशस्त्र बलों के खिलाफ घृणित बयान देने वाले अपने ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मंत्री को बर्खास्त करने के बजाय, भाजपा-आरएसएस यह कहानी गढ़ने में लगी हुई है कि जो कोई भी बहुलवाद का प्रतिनिधित्व करता है या सरकार से सवाल करता है या फिर राष्ट्र की सेवा में अपने पेशेवर कर्तव्य का पालन करता है, वह उनके लिए खतरा है।” खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय हित के लिए सशस्त्र बलों और सरकार का समर्थन करना, यह नहीं दर्शाता कि हम सरकार से सवाल नहीं कर सकते। कांग्रेस पार्टी के लिए राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि है, लेकिन भाजपा को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि वह वर्तमान घटनाक्रमों की आड़ में तानाशाही को बढ़ावा दे सकती है।

 

 

 

लोकतंत्र को मजबूती से खड़ा रहना चाहिए। हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान पढ़ाने वाले 42 वर्षीय अली खान महमूदाबाद को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव योगेश जठेरी की शिकायत पर महमूदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय