देवबंद (सहारनपुर)। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
देवबंद कोतवाली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए वारंटियों में विभिन्न स्थानों के निवासी शामिल हैं। इनमें मोहल्ला शाहबुखारी के फैसल, खजूरी निवासी नरेंद्र, भायला खुर्द का लोकेश, कपूरी गोविंदपुर बाबूराम के इनाम, फुलास अकबरपुर के नईम, पठानपुरा का शकील कबाड़ी, मोहल्ला शाहजीलाल निवासी नईम, फतेहपुर उर्फ सांपला दीवड़ा के मोनू व मुनेश, डेहरा गांव के रेखा, राजवीर, लाल्ली, तल्हेड़ी बुजुर्ग के नरेंद्र, रणखंडी गुलाल पट्टी का राहुल, अंबेहटा शेखां का अमित कुमार, मोहल्ला गुज्जरवाड़ा के वसीम व साबिर, कोहला बस्ती का मुनीर, कायस्तवाड़ा (मुल्तानियान) के परवेज व मेहरजमा, मिश्रा कॉलोनी के अक्षय शर्मा, और वाल्मीकि कॉलोनी निवासी विपिन उर्फ पोपीन शामिल हैं।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
कोतवाली पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने की दिशा में एक अहम कदम है। आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।