नई दिल्ली। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि आयकर विभाग अपना काम सामान्य और नियमित रूप से करता है, लेकिन यह हम लोगों के लिए डरावना होता है।
शो के 19वें एपिसोड में मध्य प्रदेश के भोपाल की आकांक्षा सिंह ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट हासिल की।
उन्होंने अभिनेता की सराहना करते हुए कहा, “आपकी ऊर्जा और आभा अनुकरणीय है”।
उन्हें जवाब देते हुए, बिग बी ने कहा, “आप क्या करती हैं?”
जिस पर उन्होंने कहा, “सर, मैं वर्तमान में मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक आयुक्त हूं।”
अभिनेता ने कहा, यह बेहद ही डरावना है। क्या आप अपनी पूरी ताकत से काम करते हैं? मैं भी यहां वही करता हूं। जब आप सम्मन लिखते हैं और ऐसे व्यक्ति का पता लगाने का निर्देश देते हैं जिसने कर का भुगतान नहीं किया है। इसके लिए आपकी ऊर्जा की आवश्यकता है, ठीक मैं भी वैसा ही करता हूं जैसा मुझे बताया जाता है।”
‘शोले’ अभिनेता ने कहा, ”हर किसी के पास आयकर का मुद्दा है, और आप इसे हल करते हैं। जब हम आप जैसे आयकर विभाग के लोगों से मिलते हैं और वे कहते हैं कि यह सामान्य और नियमित काम है। यह आपकी दिनचर्या है, लेकिन हमारे लिए हमारा हवा पानी सब बंद हो जाता है।”
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।