Sunday, May 11, 2025

शामली में भैरव मंदिर में देर रात घुसे शराबी युवकों ने मचाया उत्पात,पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया

शामली। शामली में देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए करीब चार अज्ञात शराबी युवकों ने शहर के भैरव मंदिर में जमकर उत्पात मचाया और साधुओं के साथ दुर्व्यवहार किया। मंदिर में हंगामा होते देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों क हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहाँ पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के टंकी रोड स्थित भैरव मंदिर का है। जहाँ जहां देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी सवार 04 युवक मंदिर में घुस गए और मंदिर में मौजूद साधु संतों के साथ अभद्रता की और मंदिर परिसर में जमकर हंगामा किया। इस मामले में पीर योगी शेर नाथ महाराज जी ने का कहना है, कि भैरव मंदिर सिद्ध पीठ आश्रम में रात करीब 2:30 बजे चार लोगों ने आकर हंगामा मचाया और दरवाजे खटखटाकर हल्ला गुल्ला करने का प्रयास किया।

 

जिसके बाद पुलिस आई और युवकों को उठाकर ले गई। इससे पहले भी कहीं बार ऐसा हुआ है। कुछ लोग कुछ ना कुछ करते रहते थे। यह जो कल रात्रि को भैरव मंदिर आश्रम में हमारे साधु के साथ पहलवान लोगों ने गलत हरकत वाला काम किया। वे कहते थे कि हम पहलवान हैं। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है और उक्त युवकों के पास स्कॉर्पियो गाड़ी भी थी और चारों लोग शराब के नशे में थे। वहीं पुलिस ने चारों युवको को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय