गाजियाबाद। साहिबाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से नांदेड़ जाने वाली स्टार एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया एक्स के जरिये धमकी रविवार दोपहर करीब तीन बजे मिली। इसमें बंगलूरू से आदमपुर जाने वाले विमान समेत छह को उड़ाने की धमकी दी गई थी। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस व सुरक्षा एजेंसी ने विमान की सघन तलाशी ली। फ्लाइट में कुछ भी नहीं मिला। जिसके बाद साढ़े छह बजे विमान नांदेड़ के लिए रवाना हुआ। इस मामले में एयरलाइंस कंपनी ने थाना टीला मोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पूर्व 18 अक्तूबर को भी चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर धमकी में लिखा था कि आपके छह विमानों में 12 आदमी बम के साथ सवार हैं। विमान संख्या के साथ यह लिखा गया था कि इसमें सवार हर कोई कब्र में समा जाएगा। धमकी के दौरान इनमें से एक विमान आदमपुर से हिंडन पर आ रहा था। करीब साढ़े तीन बजे फ्लाइट के पहुंचते ही सभी यात्रियों को उतारा गया और बम निरोधक दस्ते के साथ विमान के कोने-कोने में छानबीन की गई। विस्फोटक न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। सब कुछ सही पाए जाने के बाद शाम करीब छह बजे 66 यात्रियों को लेकर विमान नांदेड़ रवाना हो गया। इस कारण करीब तीन घंटे विमान रूका रहा और यात्री फंसे रहे। स्टार एयर में हिंडन एयरपोर्ट में संजय शर्मा एयरपोर्ट मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं।
उन्होंने रविवार को टीला मोड़ थाने में शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि शाम करीब 3 बजे एक्स (ट्विटर) यूजर द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट से स्टार एयर को टैग करते हुए मैसेज लिखे होने की बात कही। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक्स यूजर कौन है उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस एक्स यूजर के अकाउंटर की जांच कर रही है।