मेरठ। जिले के थाना किठौर क्षेत्र में हरिद्वार से सीतापुर जा रही टूरिस्ट बस से कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ कर बस में लूटपाट कर दी।
बदमाशों ने बस में सवार यात्रियों से मोबाइल लूट लिए और कंडक्टर से 30,000 रुपए की धनराशि लूट ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की इस मामले में इस मामले में पीड़ित की ओर से पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।