मथुरा। मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पर देश के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जो लोग औरंगजेब का गुणगान कर रहे हैं, वे देश का कभी भला नहीं चाह सकते। देवकीनंदन ठाकुर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे हैं, वे सनातनी परंपरा का अपमान कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें सनातनियों से कोई प्रेम नहीं है। वे भूल गए हैं कि वह एक विदेशी आक्रमणकारी था, जिसने भारत की इस भूमि पर हमला किया था। औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे। उसके जुल्म का शिकार तो उसका पिता भी हुआ था। उसका गुणगान करने वाले देश का भला नहीं चाहते हैं। माफी मांगे या फिर कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम योगी के “अयोध्या के बाद काशी-मथुरा की बारी” वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम योगी से ही उम्मीद कर सकते हैं। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए।
होली और जुम्मा को लेकर संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी के बयान पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जो कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने सही कहा कि उस दिन आपको घर पर रहना चाहिए क्योंकि अगर आप पर रंग लग गया तो आप कह सकते हैं कि हम आपके धर्म को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि आप पर रंग न लगाया जाए। संभल जैसी घटना हाल में हुई थी। प्रशासन ने जो भी फैसला लिया है, वहां की गंभीरता को देखते हुए लिया होगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाकुंभ में शामिल न होने पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि शायद वह 12 साल बाद जा सकते हैं। यह उनका निजी मामला है, मैं इसमें क्या कह सकता हूं। वह जाएं या न जाएं। जो सनातन का आदर करता है, हम उनका आदर करते हैं।
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा और कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा अपने सरकारी आवास की नेमप्लेट पर तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग करने पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है। मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि उन्हें सम्मानित किया जाए। स्वामी विवेकानंद ने देश से बाहर जाकर भारतीय सनातनी परंपरा का झंडा फहराया था। मथुरा में होली को लेकर उन्होंने कहा कि श्री प्रियकांत जू मंदिर में लड्डू की होली, फूलों की होली खेली जाएगी। लठमार होली होगी। 13 मार्च को देश-विदेश से लोग होली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि जो भी यहां पर आ रहे हैं, तो नशामुक्त होकर होली मनाए।