Wednesday, February 19, 2025

महाकुंभ में रेलवे के इंतजाम से खुश हुए श्रद्धालु, दूसरे दिन किया अमृत स्नान

महाकुंभ नगर। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 सोमवार से शुरू हो गया। दूसरे दिन मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया। इस बीच, श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा और उनके आवागमन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने हजारों ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। महाकुंभ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं। साथ ही रेलवे के एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से महाकुंभ में स्नान करने आईं आंचल ने कहा कि यहां काफी अच्छी व्यवस्था है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा अच्छी तरह से मैनेज भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिन लोगों के पास यात्रा की टिकट नहीं है, उनकी सुविधा का भी ख्याल रखा गया है।

सीतामढ़ी से आए अवधेश ने बताया कि वह यहां महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए थे। अब यहां से उनको वापस मुजफ्फरपुर जाना है। प्रशासन द्वारा यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। पूनम गिरी ने कहा कि यहां उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं। हमें महाकुंभ में आकर काफी अच्छा लगा है। महाकुंभ के दूसरे दिन मकर संक्रांति के मौके पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। सीएम योगी ने बताया कि प्रथम अमृत स्नान के मौके पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक संतों एवं श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय