Wednesday, April 16, 2025

नोएडा में पुलिस विभाग के तेज तर्रार अधिकारी धर्मेंद्र चौहान हुए रिटायर्ड

नोएडा। नोएडा, गाजियाबाद, जनपद मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवा देने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के तेज तर्रार डीएसपी धर्मेंद्र सिंह चौहान 31 अगस्त को पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो गए।

उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद में तैनाती के दौरान कई सनसनीखेज वारदातों का खुलासा किया, तथा कई कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। कुख्यात गैंगस्टर रमेश ठाकुर, आगरा के मोहन डान सहित कई कुख्यात बदमाशों को उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान मुठभेड़ में मार गिराया।

उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान 50 से ज्यादा कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ मे ढेर किया है।  उनके इस साहसिक कार्य के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता, पराक्रम पुरस्कार से लेकर  भारत के गृह मंत्री द्वारा विवेचना के लिए दिया गया उत्कृष्ट पुरस्कार और उत्तर प्रदेश सरकार व यूपी के डीजीपी द्वारा दर्जन भर पुरस्कार दिया गया है।

उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें वर्ष 2003 में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर उप निरीक्षक से निरीक्षक बनाया गया था। उसके बाद वह पुलिस उपाधीक्षक बने थे। कान्हा की नगरी मथुरा से वह पुलिस उपाधीक्षक यातायात के रूप में सेवानिवृत हुए।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में कंटेनर ड्राइवर मोबाइलों से भरा कैंटर लेकर फरार, लाखों के फोन गायब
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय