मेरठ। द्वितीय अन्तर जनपदीय मेरठ जोन, पुलिस भारोत्तोलन कलस्टर (महिला/पुरूष) भारोत्तोलन योग व पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उदघाटन आज डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के सातों जनपदों एवं दो कमिश्नरेटों के 94 पुरूष व 30 महिला कुल 124 खिलाडियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
प्रतियोगिता दो दिन आयोजित की जाएगी। उदघाटन समारोह के दौरान डा0 विपिन ताडा आयोजन सचिव,एसएसपी, राघवेन्द्र कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायात, अवनीश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, अतंरिक्ष जैन सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ लाईन, हरपाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक, अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ, अमरनाथ त्यागी सचिव जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन मेरठ एवं उनकी टीम योगेन्द्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह एवं जनपद मेरठ के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।