देवबंद (सहारनपुर)। हाशिमपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थतियों में छप्परनुमा कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं कमरे के समीप बंधी दो भैंसें भी झुलस गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार हाशिमपुरा निवासी इस्लाम कोल्हू पर मजदूरी करता है।
युद्धवीर सिंह के खिलाफ एसएसपी से मिला वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल, कार्यवाही की मांग
गत रात कोल्हू से घर लौटने के बाद इस्लाम अपने कमरे में जाकर सो गया। उसके घर में ही एक छप्परनुमा कमरा बना रखा था। जिसमें घर का कुछ सामान भी रखा हुआ था। रात में किसी समय छप्परनुमा कमरे में आग लग गई। लपटें उठी देख परिजनों ने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने पानी व रेत आदि डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही वहां बंधी दो भैंसे भी आग की चपेट में आकर झुलस गई।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।