Thursday, December 26, 2024

सहारनपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष अभियान के तहत बूथों का किया निरीक्षण

सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन संबंधित मतदान केन्द्रों पर कराए जाने के तहत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने इस्लामिया ब्वायज इण्टर कॉलेज एवं आर्य शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल पर चल रहे बूथों के कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अभियान के लिए निर्धारित विशेष तिथि को निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी बूथ पर मृतक का नाम सूची में न रहे, इसके लिए डोर टू डोर सर्वे कर कर उनका नाम सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एक महत्वपूर्ण कार्य हैं इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड, कस्बा, गांव में घर-घर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म 6, 7 एवं 8 भरकर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 को 18 व 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित हो जाए।
डीएम मनीष बंसल ने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवकाश के दिनों में विशेष अभियान के लिए निर्धारित तिथियों में छुट्टी का बोध न करते हुए घर से निकलकर मतदान केन्द्रों पर संचालित पुनरीक्षण कार्य का पर्यवेक्षण कर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनका मार्गदर्शन करें। उन्होने बीएलओ को ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं, लड़कियों सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगों की वोट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ’’एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे’’ की हिदायत देते हुए कई बिंदुओं पर उनका मार्गदर्शन भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय