मेरठ। आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरधना तहसील परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में समस्त पटल का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि तहसील परिसर के अंतर्गत सभी कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम में रखे हुए रिकॉर्ड को सूचीबद्ध किया जाए।
जिससे आसानी से किसी भी रिकॉर्ड को आसानी से देखा जा सके। उन्होंने कहा कि नोटिस बोर्ड को विधिवत स्थापित करने के साथ ही जनहित की कोई भी सूचना समय से चस्पा किया जाए। तहसील परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जनहित के स्लोगन के साथ पेंटिंग आदि कराते हुए सुव्यवस्थित कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।