Sunday, April 20, 2025

नोएडा में कैब में नहीं है महिला सुरक्षित, चलती कैब में ड्राइवर ने की युवती के साथ छेड़खानी

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की महिला कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का पहला लक्ष्य था कि महिलाएं पूरी तरीके से गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षित हो। लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। ताजे मामले के अनुसार 25 मई को चलती कार में एक कार ड्राइवर ने महिला के साथ छेड़खानी की उसे छुआ और उसके साथ बदसलूकी की महिला ने अपनी एफ आई आर नॉलेज पार्क थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना 25 मई की है। बीती रात सेक्टर 151 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर -16ए के फिल्म सिटी स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए 25 मई को कैब की गई थी। पीड़िता का आरोप है कि कार में उसके साथ कैब ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। लड़की का आरोप है कि कैब चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। उसके शरीर को छूना शुरू कर दिया। युवती अकेली थी इसलिए डर गई और अपने गंतव्य के आने का इंतजार करने लगी।

फिल्म सिटी में ऑफिस में पहुंचने के बाद उसने कैब ड्राइवर को पैसे देने की कोशिश की लेकिन वह फिर बदतमीजी करने लगा। जिस पर युवती ने ऑफिस के गार्ड को बुलाने की धमकी दी। जिसके बाद बिना युवती को उतरे कैब ड्राइवर तेजी से कैब को भगाते हुए काफी देर तक युवती को इधर-उधर घूमता रहा और फिर उसने युवती को वापस छोड़ा।

फिलहाल पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और विनीत वर्मा नाम के कैब चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें :  "गौतमबुद्धनगर के जिला जज अवनीश सक्सैना बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश, बार ने दी भावुक विदाई"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय