सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के प्रयासों से पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं सुगमता के लिए रेलवे की तरफ से 08 कोच वाली 02 एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जनपद में संचालित आरक्षी पुलिस भर्ती के दृष्टिगत जनपद में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए जाएंगे एवं आएंगे।
गाडी संख्या 04317 सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सायं 05ः20 बजे चलकर रूडकी, लक्सर, नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, तिलहर, शाहजँहापुर, अंझी, हरदोई होते हुए बालामऊ तक जाएगी। गाडी संख्या 04318 मुरादाबाद से अपरान्ह 01ः15 बजे चलकर धामपुर, नजीबाबाद, लक्सर, रूडकी होते हुए सहारनपुर पंहुचेगी।