नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफल संचालन को लेकर बुधवार को
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वर्तमान तक की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।
बैठक में डीएम ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। अधिकारी इसकी गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जनपद गौतमबुद्ध नगर का जो शासन के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के अनुरूप अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए अधिक से अधिक आवेदन कराकर लक्ष्य प्राप्त करें।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
उन्होंने निर्देश दिए की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंच सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।